menu-icon
India Daily

J-K: मुठभेड़ पर मुठभेड़, फिर दहला डोडा, आतंकी हमले में 2 जवान घायल, कहां छिपे हैं दहशतगर्द?

जम्मू-कश्मीर के डोडा में देर रात आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाई जा रही है.घने जंगलों के कारण सेना को विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि अब आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
India army
Courtesy: Social Media

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीनगढ़ इलाके के बाटा गांव में आतंकवादियों से साथ मुठभेड़ के दौरन कम से कम दो जवान घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह करीब 2 बजे की है. जब आतंकवादियों ने चल रहे तलाशी अभियान के लिए एक सरकारी स्कूल में बनाए गए टेम्पररी सुरक्षा शिविर को निशाना बनाया था तब यह मुठभेड़ शुरू हुई थी.

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी जारी रखी. जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे इलाके से आतंकियों को खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है. 

फिर दहला डोडा

दरअसल 15 जुलाई को सेना और पुलिस को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद से सर्च अभियान चलाया गया. जहां आतंकियों ने जानवरों पर फायरिंग की और भाग निकला. घने जंगल के कारण सभी आतंकवादी उस जंगल में जा कर छिप गए लेकिन उसी रात 9 बजे एक बार फिर से फायरिंग हुई. जिसमें कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए. एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई थी. कुल 5 लोगों की मौत इस फायरिंग में हुई थी.  

 

पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी

इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया. इसी दौरान 16 जुलाई की देर रात भी आतंकियों जवानों के बीच 2 बार जवाबी फायरिंग हुई थी. तब से आज तक पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है. इसके लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से आतंकियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि डोडा जिले को साल 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर 12 जून से इस जिले में आतंकियों की चहलकदनी देखी गई है.