जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीनगढ़ इलाके के बाटा गांव में आतंकवादियों से साथ मुठभेड़ के दौरन कम से कम दो जवान घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह करीब 2 बजे की है. जब आतंकवादियों ने चल रहे तलाशी अभियान के लिए एक सरकारी स्कूल में बनाए गए टेम्पररी सुरक्षा शिविर को निशाना बनाया था तब यह मुठभेड़ शुरू हुई थी.
दरअसल 15 जुलाई को सेना और पुलिस को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद से सर्च अभियान चलाया गया. जहां आतंकियों ने जानवरों पर फायरिंग की और भाग निकला. घने जंगल के कारण सभी आतंकवादी उस जंगल में जा कर छिप गए लेकिन उसी रात 9 बजे एक बार फिर से फायरिंग हुई. जिसमें कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए. एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई थी. कुल 5 लोगों की मौत इस फायरिंग में हुई थी.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने डोडा मुठभेड़ पर बताया, "जंगल इलाके में हमारा तलाशी अभियान जारी था, सभी सुरक्षाबलों के साथ समन्वय बनाकर अभियान जारी है। कल भी आतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ हुई थी, आज भी मुठभेड़ हुई है... तलाशी अभियान जारी है।… pic.twitter.com/RmtyWxU3Op
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
#WATCH जम्मू-कश्मीर: डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2024
वीडियो डोडा के कास्तीगढ़ इलाके से आज सुबह का है। pic.twitter.com/2TDFcwsgfo
#WATCH | J&K: An encounter between security forces and terrorists broke out in Kastigarh area of Doda earlier this morning. The firing has stopped now. Details awaited.
— ANI (@ANI) July 18, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rKbjC2GV8n
इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया. इसी दौरान 16 जुलाई की देर रात भी आतंकियों जवानों के बीच 2 बार जवाबी फायरिंग हुई थी. तब से आज तक पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है. इसके लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से आतंकियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि डोडा जिले को साल 2005 में आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर 12 जून से इस जिले में आतंकियों की चहलकदनी देखी गई है.