Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर के नतीजे साफ हो गए है. नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता फारूक अब्दुल्ला के घर के बाहर जश्न मना रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और ऐलान किया कि उमर अब्बदुल्ला अगले सीएम होंगे. उमर अब्दुल्ला ने इस चुनाव में बडगाम और गांदरबल दो सीटों से नामांकन भरा था. बडगाम से वह चुनाव जीत गए हैं जबकि गांदरबल सीट पर वह आगे चल रहे हैं.
फारूक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि 10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है. हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें. अब यहां पुलिस राज नहीं बल्कि जनता का राज होगा. हम जेलों से निर्दोष लोगों को रिहा कराने की कोशिश करेंगे. मीडिया स्वतंत्र होगी. हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा.
#WATCH | Srinagar, J&K | National Conference chief Farooq Abdullah says, "After 10 years the people have given their mandate to us. We pray to Allah that we meet their expectations...It will not be 'police raj' here but 'logon ka raj' here. We will try to bring out the innocent… pic.twitter.com/j4uYowTij4
— ANI (@ANI) October 8, 2024
उमर अब्बदुल्ला अगर सीएम बनते हैं तो ये उनके समर्थकों के खुशखबरी है. उमर ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था. उमर ने कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता वह चुनाव नहीं लड़ेगे. 2024 लोकसभा चुनाव में उमर अब्बदुल्ला ने बारामूला से चुनाव लड़े थे. जेल में बंद इंजीनियर राशिद ने उन्हें हरा दिया. हार का फासला दो लाख से ज्यादा वोटों का था. ये हार उनके लिए झटका था.
कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन कुल 90 सीटों में से 52 पर आगे चल रहा है, जो कि आधे से ज़्यादा है, जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. रुझानों के अनुसार महबूबा मुफ़्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को सिर्फ़ दो सीटें मिल सकती हैं.