menu-icon
India Daily

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में डोली धरती, लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4 रही तीव्रता

यह घटना जम्मू-कश्मीर में भूकंपों की श्रृंखला का हिस्सा हो सकती है, क्योंकि इस क्षेत्र में समय-समय पर भूकंप के हल्के से मध्यम झटके महसूस होते रहते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, यह क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील है और यहां प्राकृतिक आपदाओं का खतरा हमेशा बना रहता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप के झटके
Courtesy: Social Media

Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार (27 दिसंबर) की रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रात 9:06 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में था. हालांकि, इस भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई रिपोर्ट नहीं है. स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात को आए इस भूकंप से किसी भी बड़ी क्षति का सामना नहीं करना पड़ा. इस भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी महसूस किया गया था, लेकिन वहां भी कोई गंभीर घटना नहीं हुई.

लद्दाख में 18 दिसंबर को आए थे भूकंप के झटके

बीते 18 दिसंबर को लद्दाख के क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां दोपहर करीब 4:23 बजे लद्दाख और लेह क्षेत्र की धरती डोलने लगी, जिससे वहां के निवासियों में हलचल मच गई. यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का मापा गया था. हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार की बड़ी क्षति की सूचना नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र लद्दाख के इलाके में स्थित था, जो कि लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के हल्के झटके के बावजूद, इलाके में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

1 महीने पहले में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

बता दें कि, इससे एक महीने पहले जम्मू कश्मीर में भूकंप आया था तब भी लोगों ने हल्के झटके महसूस किए थे. उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई थी. यह तीव्रता काफी अधिक मानी जाती है. लेकिन, गनीमत रही कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.