Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार (27 दिसंबर) की रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रात 9:06 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में था. हालांकि, इस भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई रिपोर्ट नहीं है. स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियां स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात को आए इस भूकंप से किसी भी बड़ी क्षति का सामना नहीं करना पड़ा. इस भूकंप का असर जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी महसूस किया गया था, लेकिन वहां भी कोई गंभीर घटना नहीं हुई.
आज रात 09:06 बजे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/KN2TwNbvm5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
लद्दाख में 18 दिसंबर को आए थे भूकंप के झटके
बीते 18 दिसंबर को लद्दाख के क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां दोपहर करीब 4:23 बजे लद्दाख और लेह क्षेत्र की धरती डोलने लगी, जिससे वहां के निवासियों में हलचल मच गई. यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का मापा गया था. हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार की बड़ी क्षति की सूचना नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र लद्दाख के इलाके में स्थित था, जो कि लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के हल्के झटके के बावजूद, इलाके में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
1 महीने पहले में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
बता दें कि, इससे एक महीने पहले जम्मू कश्मीर में भूकंप आया था तब भी लोगों ने हल्के झटके महसूस किए थे. उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई थी. यह तीव्रता काफी अधिक मानी जाती है. लेकिन, गनीमत रही कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.