menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर: हाईवे पर बस का ब्रेक फेल, कूदने लगे अमरनाथ यात्री, जवानों ने रोक दी बड़ी घटना

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसमें लोग बस से कूदने लगे. बस का ब्रेक फेल होते ही स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने बस के टायर के नीचे पत्थर रखे. कई पत्थर रखने के बाद आखिरकार बस को नियंत्रित कर लिया गया और बस को नाले में गिरने से बचा लिया.हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
jammu Kashmir
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर हाइवे पर अमरनाथ यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल हो गया. मंगलवार सुबह हुई इस घटना के कारण बस ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया. जान बचाने के लिए बस में सवार 40 श्रद्धालुओं में कुछ लोग चलती बस से कूद गए. इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

बस का ब्रेक फेल होते ही स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने बस के टायर के नीचे पत्थर रखे. कई पत्थर रखने के बाद आखिरकार बस को नियंत्रित कर लिया गया और बस को नाले में गिरने से बचा लिया. पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन करके पंजाब के होशियारपुर जा रही थे. हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. 

बड़ा हादसा हो सकता हो सकता था

पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे के पास नाला था. अगर जवान बस को समय पर रोकने में कामयाब नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. घायलों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई थीं. अधिकारियों ने बताया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार मुहैया कराया.

जम्मू के अखनूर में एक बस के खाई में गिर गया था

घटना के दिल दहलाने वाले वीडियो में लोग बस से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुरक्षा बल वाहन को खाई में गिरने से बचाने के प्रयास में उसके पीछे दौड़ रहे हैं. मई में जम्मू के अखनूर में एक बस के खाई में गिर जाने से 22 लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे. उत्तर प्रदेश और हरियाणा से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही यह बस क्षमता से अधिक खचाखच भरी हुई थी और इसमें 80 से अधिक यात्री सवार थे.