गोली चली तो खाई में गिरी बस, अब तक 10 की मौत, श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुआ आतंकी हमला
Terrorist Attack on Pilgrims: जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है. घटना रियासी जिले की है. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है.

Terrorist Attack on Pilgrims: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है. हादसे से पहले बस पर आतंकियों ने गोलीबारी की है. अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है. बस शिवखोड़ी मंदिर से जम्मू के कटरा की ओर जा रही थी. रियासी डीसी विशेष महाजन ने हादसे मौत की पुष्टि की है. बस पहले पलटी और इसके बाद खाई में गिर गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य किया जा रहा है.
रियासी एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि शुरुआती जानकारी बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी करने की है. गोलीबारी के कारण बस ने संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. घटना में 33 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. सभी यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.