जम्मू-कश्मीर में मौसम ने ली करवट, हिमस्खलन और भूस्खलन की संभावना
Jammu And Kashmir Weather: प्रदेश में नए साल के साथ मौसम खराब होने के आसार हैं. एक और दो जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे हिमस्खलन और भूस्खलन का खतरा है. गुलमर्ग में ठंड बढ़ गई है, और पूरी कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में है. जम्मू में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. प्रशासन ने जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Jammu And Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में नए साल के साथ मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार से मौसम खराब होने के संकेत हैं. एक और दो जनवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन, भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की संभावना जताई गई है. गुलमर्ग में ठंड बढ़ गई है, और यहां का तापमान लेह से भी कम है. गुलमर्ग में दिन का तापमान भी शून्य से नीचे पहुंच गया है. पूरी कश्मीर घाटी में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जम्मू में मंगलवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, पांच और छह जनवरी को भी भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है. हवाई और रेल सर्विसेज भी बाधित हो सकती हैं. प्रशासन को मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या है कश्मीर का तापमान:
कश्मीर के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री कम होकर 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. श्रीनगर और अन्य इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे. डल झील जम गई हैं. ठंड के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है, और लोग जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं. श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री कम होकर 3.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में यह 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
गुलमर्ग में लगातार दिन और रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. मंगलवार को यहां दिन का तापमान माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कठुआ और उधमपुर में बादल और कोहरा छाया रहा.
हालांकि, मां वैष्णो देवी भवन के लिए हेली और बैटरी कार सेवा चालू रही. जम्मू में सुबह और शाम को धुंध के कारण दृश्यता कम हो रही है. जम्मू में ज्यादातर तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन था. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 11.5, लेह में माइनस 11.0 और पहलगाम में माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कहां-कितना न्यूनतम पारा:
प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है और विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर गया है. सबसे ठंडा स्थान गुलमर्ग रहा, जहां पारा माइनस 11.5 डिग्री तक लुढ़क गया. लेह में भी स्थिति गंभीर है, और यहां तापमान माइनस 11.0 डिग्री दर्ज किया गया. पहलगाम में पारा माइनस 8.4 डिग्री और काजीगुंड में माइनस 7.5 डिग्री तक पहुंच गया. कोकरनाग में माइनस 5.6 डिग्री, श्रीनगर में माइनस 3.5 डिग्री, और बनिहाल में माइनस 2.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भद्रवाह में पारा माइनस 1.4 डिग्री और बटोत में माइनस 1.5 डिग्री रहा. कटड़ा में भी तापमान गिरकर माइनस 5.0 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि कुपवाड़ा का तापमान 0.1 डिग्री दर्ज किया गया. पूरे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
Also Read
- Aaj Ka Mausam: साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड, 35 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
- 2050 तक भारत में होंगे सबसे ज्यादा मुस्लिम, इंडोनेशिया भी रह जाएगा पीछे; नए साल पर आई रिपोर्ट ने हिंदुओं के उड़ाए होश
- Happy New Year 2025: भारत ने बांहे फैलाकर किया नए साल का स्वागत, रोशनी से नहा उठी देश की सरजमीं