menu-icon
India Daily

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच भयंकर मुठभेड़, दोनों और से भारी गोलीबारी

डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज रईस मोहम्मद भट का कहना है कि उधमपुर जिले के रामनगर के मार्टा गांव में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. फिलहाल, 2-3 आतंकवादी फंसे हुए हैं और गोलीबारी जारी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह मुठभेड़ बुधवार (9 अप्रैल) को उस समय शुरू हुई जब जम्मू और कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया था.दरअसल, गांव में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. ऐसे में सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के रामनगर क्षेत्र स्थित मर्ता गांव में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. उप महानिरीक्षक (DIG) रेयेस मोहम्मद भट के अनुसार, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू और कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान के तहत आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई की. तलाशी के दौरान, सुरक्षा बलों का आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित हुआ, जिससे दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई.

सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी

DIG उधमपुर-रियासी रेंज रईस मोहम्मद भट ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि मुठभेड़ स्थल पर दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी अभी भी जारी है. सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है और क्षेत्र की स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है. फिलहाल, मुठभेड़ स्थल पर किसी प्रकार के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेरा

मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है, मुठभेड़ की संवेदनशीलता को देखते हुए आसपास के इलाकों में ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है.