menu-icon
India Daily

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर किया हमला, 26 के मारे जाने की आशंका

Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दो पर्यटक मारे गए हैं और कई पर्यटक घायल हो गए हैं. हालंकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हमले में 26 लोगों के मारे जानें की आशंका है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Six tourists injured in Jammu and Kashmir Pahalgam in terror attack Indian Army search ops on
Courtesy: Social Media

Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पर्यटकों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई पर्यटक घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हमले में बची एक महिला ने फोन पर न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "मेरे पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं." मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में 26 लोगों के मारे जानें की आशंका है. 

महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम के बैसरन घास के मैदानों की ओर रवाना हो गए.

सेना के अधिकारी इस घटना की और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी तक आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की कोई खबर नहीं है. और विवरण की प्रतीक्षा है.

14 अप्रैल को आतंकियों का हुआ था भंडाफोड़

14 अप्रैल को, सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के छत्रु जंगल में लगभग 25 दिन तक चले आतंकवाद-विरोधी अभियान के बाद एक अत्यधिक आधुनिक और सुनियोजित आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया. यह ठिकाना पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े आतंकियों का था, जो लंबे समय तक टिकने और संचार के लिए सुसज्जित था.  

अधिकारियों के अनुसार, मारे गए आतंकियों ने घने जंगलों में एक आधार बनाया था, जिसमें जरूरी सामान, धार्मिक किताबें जैसे कुरान, और 10-15 दिनों के लिए पर्याप्त भोजन था. सबसे खास बात, ठिकाने में वाई-फाई सेटअप, सोलर पैनल, जीपीएस डिवाइस और एक गुप्त भूमिगत भागने का रास्ता भी था, जो उनकी लंबे समय तक छिपने की योजना को दर्शाता है.