Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरी घाटी में गम और गुस्से का माहौल है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती खुद तख्ती लेकर सड़क पर उतरीं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ''यह हमला केवल कुछ लोगों पर नहीं, हम सभी पर है.''
बैसरन में 26 मौतें, देशभर में आक्रोश
बता दें कि मंगलवार को बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं. हमले के वक्त पर्यटक वहां घूमने और पिकनिक मनाने में व्यस्त थे, तभी आतंकियों ने घात लगाकर गोलियां बरसाईं. सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जम्मू और कश्मीर में विरोध की लहर
वहीं महबूबा मुफ्ती के साथ-साथ डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने भी पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. घाटी में आम नागरिकों से लेकर राजनीतिक नेता तक एकजुट नजर आ रहे हैं. इस एकजुटता को आवाज देने के लिए महबूबा ने खुद प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
#WATCH | Srinagar | PDP chief Mehbooba Mufti takes part in a protest condemning the Pahalgam terror attack on tourists pic.twitter.com/4iWyJK65GB
— ANI (@ANI) April 23, 2025
सोशल मीडिया पर अपील, बंद का समर्थन
इसके अलावा, महबूबा मुफ्ती ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, ''चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने आतंकी हमले के विरोध में बंद का आह्वान किया है. मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे एकजुट होकर इस बंद का समर्थन करें, ताकि पहलगाम में खोई गई मासूम जानों को श्रद्धांजलि दी जा सके. हम इस क्रूरता के खिलाफ एक स्वर में खड़े हैं.''