जम्मू-कश्मीरः चुनाव से पहले घुसपैठ की कोशिश, नौशेरा सेक्टर में बड़ी आतंकी साजिश, सेना ने किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है. जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली संभावित घुसपैठ की सूचना के आधार पर, 8 सितंबर की रात को नौशेरा के लाम इलाके में भारतीय सेना ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया.

Social Media
India Daily Live

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है. जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली संभावित घुसपैठ की सूचना के आधार पर, 8 सितंबर की रात को नौशेरा के लाम इलाके में भारतीय सेना ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया. दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और बड़ी मात्रा में हथियार बरामत किया है. 

अधिकारी ने बताया कि सेना ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात सीमावर्ती जिले के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया और एके-47 राइफलों सहित हथियारों का जखीरा जब्त किया. 

यह घटना इसी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के कुछ ही दिन बाद हुई है. 3 सितंबर को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक समूह ने सेना पर कुछ गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. अभी हाल ही में जम्मू के सुंजवान आर्मी बेस के बाहर आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया था, जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था. 

कई बार हुई घुसपैठ की कोशिश

घाटी में पिछले कुछ दिनों से घुसपैठ के मामले में तेजी देखी गई है. 29 अगस्त को कुपवाड़ा में एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे. सेना के अधिकारियों ने बताया कि माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी. इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्चिंग शुरू की. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.