Operation Sarvshakti: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर नकेल कसने और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल करने के मकसद से भारतीय सेना (Indian Army) ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से सक्रिय आतंकियो को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सर्वशक्ति (Operation Sarvshakti) की शुरुआत की है. भारतीय सेना ने राजौरी-पुंछ सेक्टर में और अधिक सैनिकों को शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. क्षेत्र में खुफिया तंत्र को भी मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं.
ऑपरेशन सर्वशक्ति पीर पंजाल पर्वतमाला के दोनों किनारों से आतंकी गतिविधि को खत्म करने के लिए शुरू किया गया है. अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और खुफिया एजेंसियां राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकवादी गतिविधियों को विफल करने का काम करेंगी.
Indian Army launching 'Operation Sarvashakti' to counter Pakistan's attempts to revive terrorism in J-K
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/Io0YGUGand#IndianArmy #OperationSarvashakti #JammuAndKashmir pic.twitter.com/4mf20Hn9Df
ये ऑपरेशन सर्पविनाश की तर्ज पर होने की उम्मीद है. ऑपरेशन सर्पविनाश को साल 2003 के बाद से आतंकवादी गतिविधियों को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था. इस दौरान क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां लगभग खत्म हो गई थीं.
हाल के दिनों में पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों ने पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिण में स्थित राजौरी पुंछ सेक्टर में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश की है. शुक्रवार को कृष्णा घाटी इलाके में सेना के काफिले पर हमला किया गया था. वहीं बीते साल भी 21 दिसंबर को आतंकी हमले में 4 जवान बलिदान हो गए थे.