Jammu and Kashmir IED found in Shopian: जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिलें में मंगलवार 18 मार्च को बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने से बचा लिया गया है. दरअसल शोपियां के हाड़ीपोरा इलाके में IED का पता चला था. जिस पर फ़ौरन कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने एक्शन लिया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे निष्क्रिय कर दिया.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसे न्यूज एजेन्सी ANI ने शेयर किया है. हफ्ते भर के अंदर यह दूसरी घटना है जब सुरक्षा बलों ने आईईडी का पता लगाया है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने सोमवार को कुलगाम जिले में इसी तरह का एक उपकरण निष्क्रिय किया था.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के हादीपोरा इलाके में एक IED का पता चला। IED का पता चलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और IED को निष्क्रिय कर दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
(सोर्स: भारतीय सेना) pic.twitter.com/0hOGKUK1CV