menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर में टला बड़ा आतंकी हमला! शोपियां में मिला भारी मात्रा में IED, वीडियो में देखें जवानों ने कैसे किया निष्क्रिय

जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिलें में मंगलवार 18 मार्च को बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने से बचा लिया गया है. दरअसल  शोपियां के हाड़ीपोरा इलाके में IED का पता चला था. जिस पर फ़ौरन कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने एक्शन लिया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे निष्क्रिय कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Jammu and Kashmir IED found
Courtesy: x

Jammu and Kashmir IED found in Shopian: जम्मू- कश्मीर के शोपियां जिलें में मंगलवार 18 मार्च को बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने से बचा लिया गया है. दरअसल  शोपियां के हाड़ीपोरा इलाके में IED का पता चला था. जिस पर फ़ौरन कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने एक्शन लिया. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे निष्क्रिय कर दिया.

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसे न्यूज एजेन्सी ANI ने शेयर किया है. हफ्ते भर के अंदर यह दूसरी घटना है जब सुरक्षा बलों ने आईईडी का पता लगाया है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने सोमवार को कुलगाम जिले में इसी तरह का एक उपकरण निष्क्रिय किया था.