menu-icon
India Daily

विवादों में घिरी जम्मू-कश्मीर सरकार, मुथैया मुरलीधरन को 'मुफ्त' जमीन देने पर उठ रहे सवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उस समय हंगामा मच गया जब यह जानकारी सामने आई कि पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की कंपनी को कठुआ में मुफ्त में जमीन आवंटित की गई है, जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Muttiah Muralitharan
Courtesy: Social Media

Kathua Land Dispute: जम्मू-कश्मीर में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की कंपनी सीलोन बेवरेजेस को कठुआ जिले में 1,600 करोड़ रुपये की लागत से बोतलिंग और एल्यूमीनियम केन निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 25.75 एकड़ जमीन आवंटित किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. इस फैसले पर विपक्षी दलों ने सरकार से जवाब मांगा है.

आपको बता दें कि विपक्षी दल कांग्रेस और सीपीआई (एम) के कई विधायकों ने शनिवार को बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे पर सरकार को घेरा. माकपा विधायक एमवाई तारिगामी ने इस भूमि आवंटन पर सवाल उठाते हुए सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा. वहीं, कांग्रेस नेता जीए मीर ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच की मांग की कि आखिर कैसे एक विदेशी नागरिक को बिना किसी खर्च के इतनी महत्वपूर्ण जमीन दी गई.

सरकार का जवाब

वहीं, विपक्ष के आरोपों पर कृषि उत्पादन मंत्री जावेद अहमद डार ने सफाई देते हुए कहा कि यह मामला राजस्व विभाग से जुड़ा है और उनके पास अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर तथ्यों को सामने लाया जाएगा.