J&K Candlelight March: जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के लिए एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला है. स्थानियों लोगों का कहना है कि निर्दोष लोगों का मारे जाने बेहद निंदनीय है. कुपवाड़ा में पीडीपी नेता मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा है कि आज आतंकवादियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण हरकत की हम कड़ी निंदा करते हैं. अपराधी किसी धर्म से ताल्लुक नहीं रखते. यह मानवता की हत्या है. उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
बारामुल्ला, श्रीनगर, पुंछ और कुपवाड़ा में स्थानीय लोगों ने इस हमले पर शोक जताते हुए कैंडल मार्च निकाला है. वहीं, जम्मू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर मौजूद महाराष्ट्र के नागपुर के एक पर्यटक ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब हम मौके पर मौजूद थे. काफी देर तक हम गोलीबारी की आवाज सुनते रहे. उस जगह से हर कोई भागने की कोशिश कर रहा था.
#WATCH |J&K | Locals in Srinagar hold candlelight protest against Pahalgam terror attack on tourists
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Fayaz Ahmad Bhatt, General Secy, Mecca Market says, " We condemn this attack against humanity." pic.twitter.com/vpKarO6lz4
पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने भागते समय पीछे मुड़कर नहीं देखा, क्योंकि वो बस वहां से भागना चाहते थे. इस बीच, आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य अहम जगहों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
#WATCH | Kupwara, J&K | PDP leader Mir Mohammad Fayaz says, "The cowardly act carried out by terrorists today, in which our guests were harmed, we strongly condemn it... The perpetrators do not belong to any religion. It is a murder of humanity. They should be strictly… https://t.co/DD7Hke5wxS pic.twitter.com/3fzPsvJe6d
— ANI (@ANI) April 22, 2025
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. इस आतंकी हमले में अपने परिवार वालों को खोने वालों के प्रति संवेदना भी व्यक्ति की है.
#WATCH | Locals in J&K's Baramulla hold candlelight protest against Pahalgam terror attack pic.twitter.com/Q1iSPBywHw
— ANI (@ANI) April 22, 2025