menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

Encounter in Bandipora: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाकर्मियों को कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Encounter in Bandipora

Encounter in Bandipora: शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाकर्मियों को कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान, इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.

सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों के अनुसार, छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पहले भी हुई थी मुठभेड़:

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को उधमपुर मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था. इस दौरान भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ थी जिसकी जवाब कार्रवाई में सेना का एक जवाब शहीद हुआ था. भारतीय सेना ने एक एक्स पोस्ट के जरिए व्हाइट नाइट कोर पर लिखा था कि बसंतगढ़ में जम्मू और कश्मीर के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बहादुर घायल हुआ और फिर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डुडू-बसंतगढ़ इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. व्हाइट नाइट कोर ने 15 जुलाई को बताया, "विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया."