menu-icon
India Daily

J-K Assembly Elections 2024: कौन हैं वे 5 मुस्लिम उम्मीदवार, जिन पर BJP ने 6वीं लिस्ट में जताया भरोसा?

J-K Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी इस लिस्ट में टिकट दिया है. बीजेपी घाटी में सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले के सहारे उम्मीदवार उतार रही है. बीजेपी नेता, जोर-शोर से घाटी में माहौल बनाने में जुट गए हैं. आइए जानते हैं, 6वीं लिस्ट में किन-किन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
JP Nadda and Amit Shah
Courtesy: X/BJP

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों के छठवीं लिस्ट जारी कर दी है. केंद्र चुनाव समीति ने विधानसभा चुनावों में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने करनाह विधानसभा सीट से इदरीस करनाही को उतारा है. हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनाबारी से अब्दुल राशिद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया पर भरोसा जताया है.

भारतीय जनता पार्टी ने कठुआ (SC)  से डॉ. भरत भूषण को टिकट दिया है. विश्नाह विधानसभा सीट से राजीव भगत, बाहु विधानसभा सीट से विक्रम रंधावा और मढ़ (SC) से सुरिंदर भगत पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने जातीय और धार्मिक समीकरणों को बिठाकर उम्मीदवारों को उतारा है.

किन मुस्लिम उम्मीदवारों पर बीजेपी ने जताया भरोसा? 

भारतीय जनता पार्टी ने करनाह विधानसभा सीट से इदरीस करनाही को टिकट दिया है. हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर सियासी मैदान में हैं. सोनावारी सीट से अब्दुल राशिद खान को उतारा है. बांदीबोरा से नसीर अहमद लोन पर पार्टी ने भरोसा जताया है. गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट मिला है.

जानिए कश्मीर चुनाव के बारे में सबकुछ

जम्मू और कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. 47 सीटें कश्मीर और 43 जम्मू में हैं. कश्मीर में करीब एक दशक के बाद चुनाव हो रहे हैं. कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को चुनाव होगा. दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को चुनाव होगा. तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी होंगे.