जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों के छठवीं लिस्ट जारी कर दी है. केंद्र चुनाव समीति ने विधानसभा चुनावों में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने करनाह विधानसभा सीट से इदरीस करनाही को उतारा है. हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनाबारी से अब्दुल राशिद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया पर भरोसा जताया है.
भारतीय जनता पार्टी ने करनाह विधानसभा सीट से इदरीस करनाही को टिकट दिया है. हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर सियासी मैदान में हैं. सोनावारी सीट से अब्दुल राशिद खान को उतारा है. बांदीबोरा से नसीर अहमद लोन पर पार्टी ने भरोसा जताया है. गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट मिला है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले जम्मू व कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/fNtB5UYhZ5
— BJP (@BJP4India) September 8, 2024
जम्मू और कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. 47 सीटें कश्मीर और 43 जम्मू में हैं. कश्मीर में करीब एक दशक के बाद चुनाव हो रहे हैं. कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को चुनाव होगा. दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को चुनाव होगा. तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जारी होंगे.