menu-icon
India Daily

LoC Attack: जम्मू में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई इस गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी के साथ देश की सुरक्षा में तैनात है और हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.  

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
LoC Attack: Firing on the Line of Control in Jammu, one soldier injured
Courtesy: Pinterest

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शुक्रवार को हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना बट्टल क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी पर हुई, जहां भारतीय सेना के जवान तैनात थे. इस दौरान, सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक जवान को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया.

इलाज के लिए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गोली लगने के तुरंत बाद जवान को सुरक्षित स्थान पर लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि जवान की हालत स्थिर है और उसे आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है.

एलओसी पर लगातार बढ़ रही घटनाएं

गौरतलब है कि हाल के महीनों में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और घुसपैठ की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. भारतीय सेना लगातार सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गोलीबारी की इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है और सीमा पर अतिरिक्त निगरानी बरती जा रही है. 

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई इस गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी के साथ देश की सुरक्षा में तैनात है और हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.