menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर में 'अब तक 72' आतंकवादी ढेर, CRPF ने बताया- और कितने दहशतगर्द हैं सक्रिय

साल 2022 में 50 स्थानीय और 85 विदेशी आतंकवादियों समेत कुल 135 आतंकवादी सक्रिय थे. इनमें अधिकांश संख्या लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की है.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Jammu-Kashmir, Terrorist Encounter, CRPF, Central Reserve Police Force, Jammu Kashmir News

हाइलाइट्स

  • साल 2022 में जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे 135 आतंकवादी
  • पीओके में सुरक्षाबलों ने कुर्क की 36 आतंकियों की संपत्ति  

Jammu and Kashmir: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सुरक्षा बलों ने पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. इसके बाद राज्य में अब सक्रिय आतंकियों की संख्या में काफी कमी आई है. सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि साल 2023 में कुल 72 आतंकियों को ढेर किया गया. जबकि साल 2022 में सुरक्षा बलों ने 130 स्थानीय और 57 विदेशी आतंकवादियों समेत कुल 187 आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

साल 2022 में जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे 135 आतंकवादी

सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि साल 2023 में जम्मू-कश्मीर में 22 स्थानीय आतंकवादियों और 50 विदेशी आतंकवादियों समेत कुल 72 आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

साल 2022 में 135 सक्रिय आतंकवादियों की संख्या थी, जबकि साल 2023 में सक्रिय आतंकियों की संख्या 91 हो गई है. सीआरपीएफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अब तक 30 स्थानीय आतंकवादियों और 61 विदेशी आतंकवादियों समेत कुल 91 आतंकवादी सक्रिय हैं. 

पीओके में सुरक्षाबलों ने 36 आतंकियों की संपत्ति भी कुर्क 

हालांकि, साल 2022 में 50 स्थानीय और 85 विदेशी आतंकवादियों समेत कुल 135 आतंकवादी सक्रिय थे. इनमें अधिकांश संख्या लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की है. इस बीच पीओजेके में बसे आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में किश्तवाड़ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पीओके में किश्तवाड़ के कम से कम 36 आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं. 

लश्कर, जैश और उनकी शाखाओं के हैं आतंकी 

बताया गया है कि ये 36 आतंकवादी पीओजेके में जैश, लश्कर और उनकी शाखाओं के लिए आतंकी कमांडर के रूप में काम कर रहे हैं. ये सभी अपने स्लीपर सेल की मदद से इलाके में कट्टरपंथ के साथ-साथ कई हमलों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण रूप से एक उपकरण हैं.