menu-icon
India Daily

शब-ए-बारात पर श्रीनगर की जामिया मस्जिद बंद, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताई चिंता

कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया. श्रीनगर के नौहट्टा (जिसे डाउनटाउन के नाम से भी जाना जाता है) की मस्जिद में जमा हुए लोगों को वहां से जाने के लिए कहा गया और मस्जिद प्रबंधन को सूचित किया गया कि रात की नमाज नहीं होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jamia Masjid of Srinagar
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस्लामी कैलेंडर की सबसे पवित्र रातों में से एक शब-ए-बारात की रात श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज़ पर प्रतिबंध लगा दिया. कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज उमर फारूक, जो धर्मोपदेश देने वाले थे, को नजरबंद कर दिया गया. श्रीनगर के नौहट्टा (जिसे डाउनटाउन के नाम से भी जाना जाता है) की मस्जिद में जमा हुए लोगों को वहां से जाने के लिए कहा गया और मस्जिद प्रबंधन को सूचित किया गया कि रात की नमाज नहीं होगी.

इस निर्णय की तीखी आलोचना हो रही है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया तथा क्षेत्र की कानून-व्यवस्था में विश्वास की कमी के बारे में चिंता जताई. अब्दुल्ला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुरक्षा प्रतिष्ठान ने इस्लामी कैलेंडर की सबसे पवित्र रातों में से एक - शब-ए-बारात पर श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को सील करने का फैसला लिया है. यह फैसला लोगों में विश्वास की कमी और कानून-व्यवस्था तंत्र में विश्वास की कमी को दर्शाता है कि चरम उपायों के बिना शांति कायम नहीं हो सकती. श्रीनगर के लोग इससे बेहतर के हकदार थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधों के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. हालांकि, कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया, "आईजीपी कश्मीर ने शब-ए-बारात की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. यह मुबारक रात सभी के लिए सद्भाव, खुशी और समृद्धि लाए."

जामा मस्जिद ने बयान में क्या कहा? 

अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद ने अपने बयान में कहा, असर की नमाज के बाद, अधिकारियों ने अचानक जामा मस्जिद श्रीनगर के दरवाज़े बंद कर दिए, जबकि पुलिस कर्मियों ने नमाज़ियों से मस्जिद परिसर खाली करने को कहा. औकाफ को यह भी बताया गया कि जामा मस्जिद में शब-ए-बारात मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

बयान में आगे कहा गया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर बार जब कोई महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर आता है, तो बड़ी संख्या में जामा मस्जिद जाने वाले लोग निराश हो जाते हैं क्योंकि भव्य मस्जिद को जबरन बंद कर दिया जाता है और मीरवाइज उमर फारूक को उनकी धार्मिक जिम्मेदारियों को पूरा करने से रोक दिया जाता है. इस तरह के बार-बार प्रतिबंध न केवल लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं बल्कि उनके मौलिक धार्मिक अधिकारों का भी उल्लंघन करते हैं. अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद ने यह भी दावा किया कि मीरवाइज उमर फारूक को एक बार फिर उनके आवास पर “नजरबंद” कर दिया गया है, जिससे उन्हें अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से रोका जा रहा है.