Jalgaon Train Tragedy: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के कारण मची अफरा-तफरी में 13 लोगों की जान चली गई. सरकार अभी भी सभी शवों की पहचान नहीं कर पाई है. किसी का सर तो किसी के धर का पता नहीं चल पा रहा है. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्री डर गए और आनन-फानन में ट्रेन की चेन खींच दी. ट्रेन रूकते ही यात्री बगल की पटरी पर उतरने लगें. हालांकि इसी दौरान कुछ लोग विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई. हालांकि अब इस घटना की पूरी जनकारी देते हुए एक चश्मदीद ने बताया है कि एस पूरी घटना के पीछे एक चाय वाला जिम्मेदार है.
चश्मदीद का कहना है कि एक चाय विक्रेता ने यह दावा करके अफ़वाह फैलाई कि ट्रेन में आग लग गई है. उसने खुद आपातकालीन चेन खींची और जैसे ही ट्रेन धीमी हुई यात्री अपनी जान बचाने के लिए बेताब होकर बाहर कूदने लगे. कुछ लोग सीधे उस पटरी पर कूद गए, जहां से बैंगलोर एक्सप्रेस गुजर रही थी और दुखद रूप से कुचले जाने के कारण उनकी जान चली गई. हालांकि स्थिति और भी खराब हो सकती थी. विपरीत दिशा में कूदने वाले सैकड़ों अन्य यात्री इसलिए बच गए क्योंकि वहां कोई ट्रैक नहीं था. अगर वे ट्रैक की तरफ कूदते, तो मरने वालों की संख्या और भी अधिक होती. यह दुर्घटना मंगलवार की शाम लगभग 4:45 बजे उत्तर महाराष्ट्र के पचोरा शहर के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई.
घटना के बाद मृतकों की संख्या 12 बताई गई थी. इसके अलावा 7 लोग घायल बताए जा रहे थे. लेकिन अब मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. क्योंकि घायल यात्री ने दम तोड़ दिया. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि अब तक 13 में 8 की पहचान की जा चुकी है. वहीं बाकी मृतकों की पहचान अभी भी की जा रही है. वहीं इस मामले को और दोषी को पकड़ने के लिए सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त उन परिस्थितियों की जांच करेंगे, जिनके कारण ये मौतें हुईं.
इस घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये की मदद राशि देने का ऐलान किया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रुप से घायलों को 5 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा सीएम फडणवीस ने भी मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा पूरा इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी.