Jalandhar: प्यार, भरोसे और भावनाओं का एक गहरा रिश्ता है, लेकिन जब यही प्यार धोखा बन जाए, तो दर्द और अपमान की एक कहानी बन जाती है. सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने प्यार को एक नया आयाम दिया है, लेकिन इसके साथ-साथ धोखाधड़ी और झूठ का खतरा भी बढ़ा है. ऐसी ही एक कहानी है दीपक की, जिसने अपने तीन साल के इंस्टाग्राम रिश्ते पर भरोसा करके शादी का सपना देखा, लेकिन बारात लेकर पहुंचने पर उसे मिला सिर्फ खालीपन और धोखा.
जालंधर के 24 वर्षीय दीपक, जो दुबई में मजदूरी करता है, अपनी इंस्टाग्राम दुल्हन से शादी करने के लिए पूरी बारात लेकर पंजाब के मोगा पहुंचे. लेकिन यह खुशी का पल जल्द ही धोखाधड़ी में बदल गया. दीपक तीन साल तक सोशल मीडिया पर मनप्रीत कौर नाम की लड़की को डेट कर रहा था. इसके बाद उन्होंने फोन पर शादी तय की और दीपक 150 से ज्यादा बारातियों के साथ 'रोज गार्डन पैलेस' नाम के वेन्यू पर पहुंचा.
जब बारात वेन्यू पर पहुंची, तो पता चला कि ऐसा कोई स्थान मौजूद ही नहीं है. दुल्हन मनप्रीत ने पहले फोन पर कहा कि उनके रिश्तेदार बारात को वेन्यू तक ले जाएंगे. लेकिन जब कोई नहीं आया, तो उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया. दीपक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और बताया कि मनप्रीत ने खुद को फिरोजपुर की वकील बताया था. उन्होंने मनप्रीत की शादी की तैयारी के लिए ₹50,000 भी ट्रांसफर किए थे. लेकिन दुल्हन और उसका परिवार गायब हो गया. दीपक के पिता प्रेमचंद ने बताया कि उन्होंने कभी दुल्हन या उसके परिवार से आमने-सामने मुलाकात नहीं की थी.
मोगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि मनप्रीत का फोन नंबर ट्रैक किया जाएगा और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जाएंगे. पुलिस ने इसे धोखाधड़ी का गंभीर मामला बताया.