Parliament Security Breach Case: 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष की ओर से सदन के भीतर लगातार गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की जा रही थी. इसको लेकर विपक्ष की ओर से सदन की कार्रवाई में लगातार बाधा डालने के कोशिश की जाती रही है जिसको चलते दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया.
संसद के द्वार पर सांसदों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की जाने के बाद विवाद और बढ़ गया है जिसके बाद अब कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मीडिया के सामने पार्टी का रुख स्पष्ट किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 2-3 पत्र लिखे हैं, जिसका जवाब दिया गया है. जहां तक आज सभापति से मिलने का सवाल है तो वह आज नहीं मिल पाएंगे, क्योंकि वह दिल्ली से बाहर हैं. वह अगले 2-3 दिनों में सभापति से मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "Rajya Sabha Chairman has written 2-3 letters and Mallikarjun Kharge has replied to it stating that he will not be able to meet the Chairman today as he is out of Delhi. Kharge ji will meet the… https://t.co/oA9KDh6JaK pic.twitter.com/3Wn7SjLjpS
— ANI (@ANI) December 25, 2023
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हमारी लड़ाई सभापति के खिलाफ नहीं है, हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष के खिलाफ है. स्पीकर और सभापति संवैधानिक प्राधिकारी हैं और हम उनका पूरा सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को मन बनाना चाहिए कि वो सदन चलाना चाहते हैं या नहीं. सदन में विपक्ष को मौका देना चाहते हैं या नहीं, यह असली मुद्दा है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि संसद सुरक्षा चूक मामले पर गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी सदन में बयान दें.