menu-icon
India Daily

'हमारी लड़ाई सभापति से नहीं...', कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने स्पष्ट किया पार्टी का रुख

Parliament Security Breach Case: संसद सुरक्षा चूक मामले में सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लोकर शीतकालीन की कार्यवाही नहीं चलने देने के मामले पर जयराम रमेश ने पार्टी की रुख स्‍पष्‍ट क‍िया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
jairam ramesh

हाइलाइट्स

  • विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित किया गया है
  • 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई थी चूक

Parliament Security Breach Case: 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष की ओर से सदन के भीतर लगातार गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की जा रही थी. इसको लेकर विपक्ष की ओर से सदन की कार्रवाई में लगातार बाधा डालने के कोशिश की जाती रही है जिसको चलते दोनों सदनों से 146 सांसदों को निलंबित कर द‍िया गया.

संसद के द्वार पर सांसदों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की जाने के बाद विवाद और बढ़ गया है जिसके बाद अब कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मीडिया के सामने पार्टी का रुख स्पष्ट किया है.  

'2-3 दिनों में सभापति से मुलाकात...'

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 2-3 पत्र लिखे हैं, जिसका जवाब दिया गया है. जहां तक आज सभापति से मिलने का सवाल है तो वह आज नहीं मिल पाएंगे, क्योंकि वह दिल्ली से बाहर हैं. वह अगले 2-3 दिनों में सभापति से मुलाकात करेंगे. 

'हमारी लड़ाई सभापति के खिलाफ नहीं'

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा  कि हमारी लड़ाई सभापति के खिलाफ नहीं है, हमारी लड़ाई सत्ता पक्ष के खिलाफ है. स्पीकर और सभापति संवैधानिक प्राधिकारी हैं और हम उनका पूरा सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को मन बनाना चाहिए कि वो सदन चलाना चाहते हैं या नहीं. सदन में विपक्ष को मौका देना चाहते हैं या नहीं, यह असली मुद्दा है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि संसद सुरक्षा चूक मामले पर गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी सदन में बयान दें.