Jaipur Viral Video: जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, मृतक धन्नालाल सैनी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. गोपाली देवी ने अपने पति को एक फैक्ट्री में काम करना बताया था, लेकिन वह चोरी-छिपे दीनदयल के साथ एक दुकान पर काम करती थी. दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम संबंध थे.
एक दिन, धन्नालाल ने अपनी पत्नी को दीनदयल की दुकान पर देख लिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर गोपाली देवी और दीनदयल ने धन्नालाल को एक कमरे में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद, दोनों ने धन्नालाल के शव को एक कट्टे में डालकर मोटरसाइकिल से रिंग रोड की ओर ले गए और उसकी पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया.
⚠️Trigger Warning : Sensitive Visual⚠️
जयपुर में गोपाली देवी ने बॉयफ्रेंड दीनदयाल संग मिलकर अपने पति धन्नालाल सैनी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश बोरे में पैक की और जंगल में ले जाकर जला दी।
(वीडियो में 7वें सेकेंड पर लाश का बोरा बाइक पर लेकर जा रहे हैं) pic.twitter.com/vuMqvGlWmG
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 20, 2025
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, मृतक और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और गोपाली देवी अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी.