'कभी फ्लैट तो कभी होटल में...', हॉस्पिटल का सीनियर अधिकारी करता था गंदी बात, महिलाओं ने सिखाया सबक; देखें VIDEO

राजस्थान के जयपुर के एक कैंसर संस्थान में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के ऊपर महिला कर्मचारी ने धावा बोल दिया. फिर क्या था, अधिकारी की उनके ही दफ्तर में जमकर कुटाई हो गई.

x

Nursing officer dispute: राजस्थान के जयपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां राज्य के एक कैंसर संस्थान में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के ऊपर कर्मचारी महिलाओं ने धावा बोल दिया. फिर क्या था, अधिकारी की उनके ही दफ्तर में जमकर कुटाई हो गई.

वीडियो में महिला सुरक्षा गार्ड अधिकारी का कॉलर पकड़कर उसे केबिन से बाहर निकालती दिखाई पड़ रही है. इस बीच अन्य महिला कर्मचारी भी उसके साथ हैं. महिला सुरक्षा गार्ड, नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता को पकड़कर अस्पताल से बाहर लेकर जाती है, जिसके बाद उनकी जमकर कुटाई होती है. इस बीच अधिकारी महिला से बहस करता हुआ दिखाई पड़ता है.

क्या है पूरा मामला?

कैंसर संस्थान के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता पर आरोप था कि वह महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करता था। वह उन्हें कभी फ्लैट तो कभी होटल पर बुलाता था। एक सुरक्षा गार्ड की शिकायत के बाद अधिकारी पर सख्त एक्शन लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो दो दिन पुराना है। महेश पर यह भी आरोप है कि शिकायत करने पर वह कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी भी देता था।

आरोपी अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल ने महेश गुप्ता के खिलाफ एक्शन लिया है। इसके साथ ही अस्पताल ने पुलिस में उसकी शिकायत भी दर्ज करा दी है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। इसके बाद ही अस्पताल प्रशासन भी अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेगा।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने क्या कहा?

इस पूरी घटना पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सोमवार को इस मामले में अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन इस मुद्दे पर एक कमिटी का गठन करेगी। कमिटी की जांच के आधार पर ही आखिरी एक्शन लिया जाएगा.