menu-icon
India Daily

Jaipur Communal Tension: बाइक की टक्कर के बाद युवक की हत्या ने लिया सांप्रदायिक रंग, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Jaipur Communal Tension: राजस्थान के जयपुर में दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की जान चली गई जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Jaipur Communal Tension: बाइक की टक्कर के बाद युवक की हत्या ने लिया सांप्रदायिक रंग, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

Jaipur Communal Tension: राजस्थान के जयपुर में दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की जान चली गई जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. आपको बता दें कि दो बाइकों की आपस में टक्कर के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. यह घटना जयपुर के सुभाष चौक की बताई जा रही है. बाइकों की टक्कर से शुरू हुआ यह विवाद अब सांप्रदायिक रंग ले चुका है.

दो गुटों के बीच हुए इस झड़प के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मौके पर STF, ERT, QRT, RAC और पुलिस फोर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें: Bhopal Air Show: भारतीय वायु सेना स्थापना दिवस: भोपाल के बड़े तालाब पर बड़ा एयर शो, चिनूक-तेजस ने दिखाया शौर्य

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

सरकार की ओर से मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने का भी ऐलान किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय विधायक अमीन कागजी ने बताया कि सरकार की ओर से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन मिला है.

गौरतलब है कि जयपुर के सुभाष चौक इलाके में बाइक पर सवार दो युवक की एक अन्य बाइक सवारों से टक्कर हो जाती है. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हो जाता है और मारपीट तक जा पहुंचती है. इसके बाद कॉलोनी के लोग वहां आ जाते हैं और इकबाल और उसका साथी की पिटाई शुरू कर देते हैं जिसके बाद इकबाल की हालत गंभीर हो जाती है और फिर अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है.

ये भी पढ़ें: 'गिरिराज सिंह असली हिंदू नहीं... कभी हिंदुस्तान से प्रेम नहीं कर सकता', RJD विधायक भाई वीरेंद्र का विवादित बयान