Jaipur: जयपुर में फिलिंग प्लाट में लीक हुई CO₂ गैस, सफेद चादर से ढंक गया पूरा इलाका, Video में देखें खौफनाक मंजर

Gas Leak in Jaipur: जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में गैस लीक होने से पूरे इलाके में दशहत का माहौल फैल गया. प्लांट में कार्बन डाइऑक्साइड गैस को टैंक में भरा जाता है. रिपोर्ट के अनुसा एक टैंकर की वॉल्व फटने की वजह से गैस लीक हुई.

Social Media

Gas Leak in Jaipur: जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र के रोड नंबर 18 पर स्थित गैस फिलिंग प्लांट में मंगलवार दोपहर को गैस लीक होने की घटना सामने आई. इस लीक के कारण आस-पास का पूरा इलाका सफेद गैस की चादर से ढक गया. गैस लीक होने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

जयपुर-आजमेर हाईवे पर एक गैस टैंकर की वजह से हुआ था हादसा

यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई है, जब जयपुर-आजमेर हाईवे पर एक गैस टैंकर हादसे में 20 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद से राज्य में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. इसके कुछ दिन बाद, एक और गैस टैंकर जयपुर से लदे मीथेन गैस के साथ पलट गया था. अब, गैस फिलिंग प्लांट से गैस लीक होने की घटना ने एक बार फिर सभी को चिंता में डाल दिया है.