Gas Leak in Jaipur: जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र के रोड नंबर 18 पर स्थित गैस फिलिंग प्लांट में मंगलवार दोपहर को गैस लीक होने की घटना सामने आई. इस लीक के कारण आस-पास का पूरा इलाका सफेद गैस की चादर से ढक गया. गैस लीक होने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
Also Read
जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद मचा हड़कंप#JaipurNews#jaipuraccident pic.twitter.com/9um14wfqoY
— एक नजर (@1K_Nazar) December 31, 2024
जानकारी के मुताबिक, जयपुर के गैस फिलिंग प्लांट में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम चल रहा था, और यहीं से यह लीक हुई. लीक होने के बाद गैस ने काफी तेजी से पूरे इलाके में फैलना शुरू कर दिया. स्थानीय वाहन और आसपास की चीजों पर गैस के असर के स्पष्ट निशान देखे गए. गैस का फैलाव इतना ज्यादा था कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों को मौके पर तैनात किया गया.
जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद मचा हड़कंप #JaipurNews #jaipuraccident pic.twitter.com/G55kufzS0f
— Vishal Sharma (@VishalAajTak_) December 31, 2024
घटना के बाद, सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैस की आपूर्ति को रोकने के लिए वाल्व बंद किया. इसके बाद गैस लीक होना बंद हो गया, और स्थिति पर काबू पाया गया. इस दौरान, पुलिस बल, एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी.
ब्रेकिंग जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव
— Mukul Joshi (@MUKULJOSHI95) December 31, 2024
गैस रिसाव के बाद इलाके में मचा हड़कंप टंकियों में ऑक्सीजन गैस भरने का होता है काम सीकर रोड़ नंबर 18 पर ऑक्सीजन गैस प्लांट की घटना#Jaipur#jaipurgas #Rajasthan pic.twitter.com/bGeacREp4I
यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई है, जब जयपुर-आजमेर हाईवे पर एक गैस टैंकर हादसे में 20 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद से राज्य में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. इसके कुछ दिन बाद, एक और गैस टैंकर जयपुर से लदे मीथेन गैस के साथ पलट गया था. अब, गैस फिलिंग प्लांट से गैस लीक होने की घटना ने एक बार फिर सभी को चिंता में डाल दिया है.