menu-icon
India Daily

Jaipur: जयपुर में फिलिंग प्लाट में लीक हुई CO₂ गैस, सफेद चादर से ढंक गया पूरा इलाका, Video में देखें खौफनाक मंजर

Gas Leak in Jaipur: जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में गैस लीक होने से पूरे इलाके में दशहत का माहौल फैल गया. प्लांट में कार्बन डाइऑक्साइड गैस को टैंक में भरा जाता है. रिपोर्ट के अनुसा एक टैंकर की वॉल्व फटने की वजह से गैस लीक हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Jaipur Carbon dioxide Gas leak in Vishwakarma area filling plant Watch Video
Courtesy: Social Media

Gas Leak in Jaipur: जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र के रोड नंबर 18 पर स्थित गैस फिलिंग प्लांट में मंगलवार दोपहर को गैस लीक होने की घटना सामने आई. इस लीक के कारण आस-पास का पूरा इलाका सफेद गैस की चादर से ढक गया. गैस लीक होने के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के गैस फिलिंग प्लांट में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम चल रहा था, और यहीं से यह लीक हुई. लीक होने के बाद गैस ने काफी तेजी से पूरे इलाके में फैलना शुरू कर दिया. स्थानीय वाहन और आसपास की चीजों पर गैस के असर के स्पष्ट निशान देखे गए. गैस का फैलाव इतना ज्यादा था कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों को मौके पर तैनात किया गया.

सिविल डिफेंस की कार्रवाई

घटना के बाद, सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैस की आपूर्ति को रोकने के लिए वाल्व बंद किया. इसके बाद गैस लीक होना बंद हो गया, और स्थिति पर काबू पाया गया. इस दौरान, पुलिस बल, एंबुलेंस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी.

जयपुर-आजमेर हाईवे पर एक गैस टैंकर की वजह से हुआ था हादसा

यह घटना कुछ ही दिनों बाद हुई है, जब जयपुर-आजमेर हाईवे पर एक गैस टैंकर हादसे में 20 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद से राज्य में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है. इसके कुछ दिन बाद, एक और गैस टैंकर जयपुर से लदे मीथेन गैस के साथ पलट गया था. अब, गैस फिलिंग प्लांट से गैस लीक होने की घटना ने एक बार फिर सभी को चिंता में डाल दिया है.