जयपुर में LPG और CNG ट्रक में जोरदार टक्कर, आग की चपेट में आकर 6 की मौत

Jaipur Accident: राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां LPG और CNG ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

Jaipur Accident: राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां LPG और CNG ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस और प्रशासन की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है. इस काम में 20 से ज्यादा दमकल कर्मचारी जुटे हुए हैं.

सुरक्षा कारणों से आस-पास के रास्तों को बदल दिया गया है. हादसे में 12 से 15 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं और उन्हें इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. साथ ही अस्पताल की स्थिति का भी जायजा लिया. वहीं, SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया, "अस्पताल में अब तक 4 शव आ चुके हैं. 24 से 25 लोग ICU में भर्ती हैं. अभी और भी लोगों को लाया जा रहा है.

---------------