menu-icon
India Daily

जेल अधिकारी दीपक शर्मा बर्थडे पार्टी में लहरा रहे थे पिस्टल, वीडियो वायरल हुआ हो गए सस्पेंड

18 सेकंड के वीडियो क्लिप में दीपक शर्मा एक समारोह में कुछ अन्य लोगों के साथ एक हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक जगह शर्मा कथित तौर पर अपने सामने खड़े व्यक्ति पर बंदूक तानते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उनपर एक्शन लिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
controversial jailer Deepak Sharma
Courtesy: Social Media

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक पार्टी में पिस्टल लहराने को लेकर जेलर दीपक शर्मा पर एक्शन हुआ है. असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा का पिस्टल लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया है. 

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी को शुक्रवार को कदाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया.अधिकारियों ने बताया कि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर रिवॉल्वर लहराते हुए देखा जा सकता है. दीपक शर्मा मंडोली सेंट्रल जेल नंबर 15 में सहायक अधीक्षक के पद पर तैनात थे.

रिवॉल्वर लहराते हुए डांस

18 सेकंड के वीडियो क्लिप में वह एक समारोह में कुछ अन्य लोगों के साथ एक हाथ में रिवॉल्वर लेकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक जगह शर्मा कथित तौर पर अपने सामने खड़े व्यक्ति पर बंदूक तानते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ सेकंड बाद उसे नीचे कर देते हैं. इस दौरान उनका पिस्टल के साथ डांस का वीडियो पार्टी में मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दीपक शर्मा लोगों की नजरों में आ गए औप उनकी आलोचना हो रही है. 

पहले भी विवादों में रहे हैं दीपक शर्मा

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के कारागार विभाग ने मामले की गहन जांच के लिए मंडोली सेंट्रल जेल नंबर 15 के अधीक्षक की देखरेख में तथ्य-खोजी जांच शुरू कर दी है. यह पहली बार नहीं है जब दीपक शर्मा विवादों में घिरे हैं. पिछले साल शर्मा ने दो फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके व्यवसाय में निवेश से मुनाफ़ा कमाने का वादा करके उनसे 50 लाख रुपये ठगे थे. बाद में उन्हें पता चला कि दोनों कथित तौर पर एक फर्जी कंपनी चला रहे थे और इसी तरह से कई निवेशकों को ठग चुके थे. वह कई गानों की शूटिंग में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा तमाम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के साथ भी उनकी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी.