'आदतन झूठे हैं नायडू...', तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर सियासत जारी, रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

नायडू के दावे के एक दिन बाद उनकी सरकार ने तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को सप्लाई किए जाने वाले गाय के घी की लैब जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जिसमें घी में सुअर की चर्बी, गाय की चर्बी और मछली के तेल पाया गया.

SOCIAL MEDIA
India Daily Live

Tirupati Temple Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम (TTD) के लड्डू प्रसाद को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा उन पर लगाए गए निराधार आरोपों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

नायडू आदतन झूठे शख्स
जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा, 'चंद्रबाबू नायडू एक रोगग्रस्त और आदतन झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं, जो केवल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए इतने नीचे गिर गए हैं...यह जरूरी है कि झूठ फैलाने के उनके बेशर्म कृत्य के लिए श्री नायडू को कड़ी फटकार लगाई जाएगा और सच्चाई को सामने लाया जाए.'

रेड्डी ने आगे लिखा, 'इससे करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं के मन में नायडू द्वारा पैदा किए गए संदेह दूर होंगे और TTD की पवित्रता में विश्वास बहाल होगा.'

सीएम ने पूर्व सीएम पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि बुधवार को सीएम नायडू ने यह आरोप लगाकर भूचाल ला दिया था कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल में तिरुमाला लड्डू तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए गए घी में जानवरों की चर्बी मिलाई गई थी.

राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश
रेड्डी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि नायडू राजनीतिक कारणों से ऐसे बयान दे रहे हैं.

सैंपल में घी में मिली सुअर और गाय की चर्बी

नायडू के दावे के एक दिन बाद उनकी सरकार ने तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को सप्लाई किए जाने वाले गाय के घी की लैब जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जिसमें घी में सुअर की चर्बी, गाय की चर्बी और मछली के तेल पाया गया.

हर दिन इस्तेमाल होता है 15000 किलो घी

हालांकि इस रिपोर्ट पर अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ कि यह मिलावट जानबूझकर की गई या भोजन की स्थिति या अन्य कारणों से इसमें आ गई. गौरतलब है कि तिरुपति मंदिर में प्रतिदिन 15000 किलो घी की खपत होती है.