menu-icon
India Daily

इटालियन मार्बल, विदेशी पौधे, लग्जरी इंटीरियर...जगन मोहन रेड्डी ने पहाड़ काटकर धरती पर बसाया स्वर्ग! कीमत इतने करोड़

जगन मोहन रेड्डी ने इस हवेली का नाम रशिकोंडा पैलेस रखा है. 10  एकड़ में बने इस पैलेस में 7,266 वर्ग मीटर का कॉन्फ्रेंस हॉल, 12 बेडरूम,  40 लाख का बाथटब, होम थिएटर, सी-व्यू डाइनिंग हॉल, स्पा सर्विस, 2 लाख का फैंसी झूमर, 50 करोड़ की लैंडस्केपिंग शामिल हैं. अवेली के अंदर की साज-सज्जा पर 33 करोड़ खर्च किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Jagan Mohan Reddy Rushikonda Palace

अकूत संपत्ति के मालिक आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने पहाड़ काटकर विशाखापत्तनम में स्वर्ग से सुंदर हवेली बनाई है. विशाखापत्तनम की रुशिकोंडा पहाड़ी को काटकर बनाई गई यह हवेली 10 एकड़ में फैली हुई है और ठीक समुद्र के किनारे पर बसाई गई है.

इस हवेली में चार विशाल ब्लॉक बनाए गए हैं. सोशल मीडिया पर इस हवेली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई इस हवेली की तस्वीरें और वीडियो को देखकर हैरान और हक्का-बक्का है. जब आप इस हवेली की कीमत जानेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस हवेली की कीमत 500 करोड़ है. हवेली के चारों ओर लगे पेड़-पौधे, अंदर से लेकर बाहर तक सारा सामान इंपोर्टेड है.

रशिकोंडा पैलेस
जगन मोहन रेड्डी ने इस हवेली का नाम रशिकोंडा पैलेस रखा है. 10  एकड़ में बने इस पैलेस में 7,266 वर्ग मीटर का कॉन्फ्रेंस हॉल, 12 बेडरूम,  40 लाख का बाथटब, होम थिएटर, सी-व्यू डाइनिंग हॉल, स्पा सर्विस, 2 लाख का फैंसी झूमर, 50 करोड़ की लैंडस्केपिंग शामिल हैं. अवेली के अंदर की साज-सज्जा पर 33 करोड़ खर्च किए गए हैं.

हवेली में एक नहीं 200 झूमर हैं जिनमें से प्रत्येक की कीमत करीब 15 लाख है, इसके अलावा लाखों की कीमत के स्पा सेंटर और मसाज टेबल भी है.

जनता के लिए बनाया 
हवेली की भव्यता और इसकी कीमत पर उठते विपक्ष के सवाल के बीच जगन मोहन रेड्डी और उनकी पार्टी  ने दावा किया है कि यह करोड़ों रुपए की हवेली उनकी निजी संपत्ति नहीं है बल्कि इसे जनता के हित में बनाया गया है.