Ayodhya Ram Mandir: जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले ' पीएम नरेंद्र मोदी को जाएगा राम मंदिर का श्रेय, बाकी है काशी और मथुरा'

Ayodhya Ram Temple: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उन्हें बुलाया गया है. राम मंदिर का श्रेय मोदी जी को जाएगा.

Amit Mishra

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह भव्य और दिव्य होगा. इस समारोह में देशभर के साधु-संत पहुंचेंगे. इस बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) ने राम मंदिर बनवाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिया है. रामभद्राचार्य ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उतना ही सुखदायक है जितना जब राम जी अयोध्या आए थे. 

'काशी और मथुरा बाकी है'

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उन्हें बुलाया गया है और निमंत्रण भी मिल गया है, वो जाएंगे. जगद्गुरु ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी सहायता की है. राम मंदिर का श्रेय मोदी जी को जाएगा. जब तीन नदियां मिलती हैं तब प्रयागराज बनता है. हमने आंदोलन किया, संतों ने भी आंदोलन किया है, केंद्र ने सहायता दी इस तरह संगम हुआ. देश में हिंदुओं के लिए अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या काम पूरा हो गया है, अब काशी और मथुरा बाकी है. 

2024 में कौन बनेगा पीएम 

रामभद्राचार्य ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को लेकर कहा कि उन्हें कोई ज्ञान नहीं है. उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि भगवान राम हैं ही नहीं. विपक्ष को पहले नहीं समझ आया. क्यों मुलायम सिंह यादव ने खून बहाया और कांग्रेस ने डंडे चलवाए? राजीव गांधी के ताला खुलवाने से क्या होता है. हमें तो मंदिर चाहिए था, वो लॉलीपॉप था. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की तारीफ की और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. जगद्गुरु ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि वो 2024 में वही प्रधानमंत्री बनेंगे.