menu-icon
India Daily

‘जो रोकेगा, उससे निपटेंगे…’ जादवपुर यूनिवर्सिटी में रामनवमी न मनाए जाने देने को लेकर छात्रों का विरोध तेज

Jadavpur University Ram Navami Celebration: जादवपुर यूनिवर्सिटी में कैंपस के अंदर रामनवमी मनाने को अस्वीकार कर देने के फैसले पर काफी विरोध हो रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jadavpur University Ram Navami Celebration

Jadavpur University Ram Navami Celebration: कोलकाता जादवपुर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने अपने कैंपस के अंदर रामनवमी मनाए जाने से इनकार कर दिया है. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक नोट भी जारी किया है जिसमें लिखा है कि वाइस चांसलर के न होने के चलते कैंपस के अंदर रामनवमी के आयोजन की अनुमति देना संभव नहीं है.

पिछले हफ्ते, जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंटरिम वाइस चांसलर भास्कर गुप्ता को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कैंपस में हिंसा को रोकने में सफल न रहने के चलते हटा दिया था. साथ ही कहा था कि इन्होंने आदेशों की अवहेलना की है. इससे पहले, हिंदू छात्र संघ और अन्य छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर रामनवमी मनाने की घोषणा की थी. लेकिन प्रशासन इस फैसले से खुश नहीं था. 

रामनवमी बनाने का फैसला अडिग: छात्र

पिछले महीने, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने यनिवर्सिटी का दौरा किया था. इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर विरोध प्रदर्शन हुआ. कुछ छात्रों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट भी की. साथ ही बताया जा रहा है कि मंत्री की कार भी तोड़फोड़ की. रामनवमी समारोह के आयोजक और छात्र सोमसूर्या बनर्जी ने कहा कि वो इस साल कैंपस के अंदर रामनवमी मनाएंगे. पिछले साल की शुरुआत में ही इसकी अनुमति दी गई थी लेकिन बाद में इसका विरोध किया गया और रामनवमी मनाने से इनकार कर दिया गया. लेकिन इस बार फैसला अडिग है. 

बता दें कि बनर्जी ने कुछ दिन पहले कैंपस में इफ्तार पार्टी मनाने की अनुमति देने के यूनिवर्सिटी के फैसले पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि इस बार पीछे नहीं हटाेंगे. जब यूनिवर्सिटी के अंदर इफ्तार पार्टी हो सकती है तो रामनवमी क्यों नहीं मना सकते हैं? साथ ही कहा कि वो कानूनी कार्रवाई करेंगे और जो कोई भी रोकने की कोशिश करेगा, उससे निपटेंगे."