menu-icon
India Daily

‘हमारा कोई लेना-देना नहीं…’ दुबे के बयान पर जेपी नड्डा का स्पष्टीकरण

J P Nadda Reacts On Nishikant Dubey Statement: निशिकांत दुबे के बयान को लेकर जेपी नड्डा ने स्पष्टीकरण दिया है. आइए जानते हैं क्या है नड्डा का कहना.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
J P Nadda Reacts On Nishikant Dubey Statement

J P Nadda Reacts On Nishikant Dubey Statement: भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना पर वक्फ कानून में हाल ही में किए गए बदलावों को वापस लेने की मांग करने के लिए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हमला बोला है. दुबे ने चेतावनी देतु हए कहा है कि देश में हो रहे गृहयुद्धों के लिए चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं. सरकार ने गुरुवार को वक्फ अधिनियम के कुछ अहम पहलुओं के संचालन को रोकने पर सहमति जताई. दुबे ने एक्स पर पोस्ट किया कि अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनाता है तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए. 

बीजेपी ने इस टिप्पणी से खुद को अलग रखा है. पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि बीजेपी न तो ऐसे बयानों से सहमत है और न ही कभी ऐसे बयानों का सपोर्ट करती है. पार्टी इन बयानों को पूरी तरह से खारिज करती है. यहां देखें पोस्ट: 

दुबे ने लगाया अदालत पर आरोप:

बता दें कि दुबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अदालत पर विधायिका द्वारा पारित कानूनों को रद्द करके संसद की विधायी शक्तियों को अपने हाथ में लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो तीसरा तीसरा सदन नहीं बन सकते. वे कानून को फिर से नहीं लिख सकते. इसके साथ ही दुबे ने इस पर भी जोर दिया कि कोर्ट राष्ट्रपति को भी निर्देश दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह संविधान को फिर से लिखना है. राष्ट्रपति को केवल केंद्रीय मंत्रिमंडल की सहायता और सलाह से काम करना चाहिए. 

दुबे की यह टिप्पणी केंद्र द्वारा कोर्ट को दिए गए आश्वासन के बाद आई है कि वह वक्फ (संशोधन) अधिनियम के कुछ विवादास्पद प्रावधानों को अगली सुनवाई की तारीख तक लागू नहीं करेगा, क्योंकि न्यायालय ने उन पर सवाल उठाए थे.