menu-icon
India Daily

कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार रात को जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kulgam

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार रात को जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, क्योंकि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

 

पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवाद के खिलाफ अभियान और तेज कर दिए हैं. 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. इन आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था.

अधिकारियों के मुताबिक, जब सेना की एंबुलेंस एक गांव से गुजर रही थी, तब वहां से गोलियों की आवाज आई, जो सेना के वाहन पर चली थीं. इसके बाद सेना और पुलिस ने मिलकर गांव और आसपास के इलाके की घेराबंदी की और सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को खोजने और नष्ट करने के लिए अभियान चलाया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए.