'CM हाउस नहीं गटर हाउस, संजय सिंह केजरीवाल का तोता...', स्वाति मालीवाल के साथ खड़े हुए नवीन जयहिंद
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने AAP नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा है कि संजय सिंह तो अरविंद केजरीवाल का तोता है, वह एक्टिंग कर रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी अब सिर्फ अफवाह भर नहीं है. खुद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्वीकार किया है कि स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने बदसलूकी की. अब इस मामले में स्वाति मालीवाल के पूर्व पति और AAP के पूर्व नेता नवीन जयहिंद भी उतर आए हैं. नवीन जयहिंद ने AAP नेताओं पर आरोप लगाते हुए सीएम हाउस को गटर हाउस बताया है. नवीन का कहना है कि अब यह मामला उनकी पूर्व पत्नी का नहीं है, अगर ऐसा होता तो वह हाथ उठाने वाले का हाथ तोड़ देते और ऐसा करने का आदेश देने वाले की जुबान खींच लेते.
अन्ना आंदोलन के समय से साथ रहे नवीन जयहिंद और स्वाति मालीवाल ने साल 2020 में तलाक ले लिया था. नवीन जयहिंद हरियाणा में AAP के मुख्य नेताओं में से एक थे लेकिन बाद स्वाति मालीवाल के साथ-साथ AAP से भी उनकी राहें जुदा हो गईं. फिलहाल वह किसी पार्टी में नहीं हैं और हरियाणा के मुद्दों को लेकर सभी पार्टियों पर निशाना साधते रहते हैं. इस मामले को लेकर वह आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं.
'स्वाति को डराया-धमकाया गया है'
नवीन जयहिंद ने कहा है, 'दिल्ली में जो घटना हुई है, जिसे आप CM हाउस बोलते हो असल में वह गटर हाउस है. यह घटना बहुत खतरनाक घटना है. इसमें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी एफआईआर होनी चाहिए क्योंकि उसके घर में यह घटना हुई है. जिसने भी यह की है, उसकी इतनी औकात नहीं है. स्वाति को डराया-धमकाया गया है वरना कोई इस तरह थाने से वापस नहीं आएगा. अभी भी उसकी आवाज दबाई जा रही है.'
पूर्व पत्नी के मुद्दे का जिक्र करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा, 'यह सिर्फ मेरी पूर्व पत्नी का मामला नहीं है. अगर पूर्व पत्नी का मामला होता तो अब तक वह हाथ टूट चुका होता जो स्वाति पर उठा हो. जिसने अपनी जुबान से ये आदेश दिया है, उसकी जुबान निकाल चुके होते हम. ये मामला मेरा व्यक्तिगत नहीं है. इसलिए मैं केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय महिला आयोग से मांग करता हूं. स्वाति को भी आगे आना चाहिए, वह झांसी की रानी है, मर्दानी है, वह डर नहीं सकती.'
AAP नेताओं को घेरते हुए नवीन जयहिंद ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि जिस महिला ने लाखों महिलाओं के मुद्दे उठाए, वह इस तरह से चुप हो सकती है. दिल्ली पुलिस को भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.' नवीन जयहिंद ने बताया कि 2020 में उनका तलाक हो चुका है और उनकी स्वाति मालीवाल से कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए.