Farmers Protest: किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर आईटी मंत्रालय का बड़ा एक्शन, 177 सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक

गृह मंत्रालय के अनुरोध पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किसानों के विरोध से संबंधित 177 सोशल मीडिया खातों के खिलाफ आपातकालीन ब्लॉकिंग आदेश जारी किया गया है. यह फैसला सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है.

India Daily Live

Farmers Protest: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित 177 सोशल मीडिया खातों को आपातकालीन रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह आदेश गृह मंत्रालय के अनुरोध पर जारी किए गया है.  

बीते सोमवार को 35 फेसबुक लिंक, 35 फेसबुक अकाउंट, 14 इंस्टाग्राम अकाउंट, 42 ट्विटर अकाउंट, 49 ट्विटर लिंक, 1 स्नैपचैट अकाउंट और 1 रेडिट अकाउंट के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं. वहीं YouTube चैनलों या वीडियो के खिलाफ कोई ब्लॉकिंग आदेश जारी नहीं किए गया है. 

जानें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने क्या दिये सुझाव 

सोमवार को धारा 69ए अवरोधक समिति की बैठक में मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए), ट्विटर और स्नैप के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. रेडिट से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ.  मेटा और ट्विटर के प्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि पूरे खातों को ब्लॉक करने के बजाय सामग्री वाले विशिष्ट यूआरएल को ब्लॉक किया जाना चाहिए. समिति की प्रतिक्रिया थी कि यदि खाता सक्रिय रहता है, तो यह ऐसी सामग्री पोस्ट किया जा सकता है जिससे सार्वजनिक अशांति और सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

ट्विटर अकाउंट और फेसबुक पेज ब्लॉक

सोमवार के आदेशों के माध्यम से जिन खातों को ब्लॉक किया गया है, उनमें यूनियनिस्ट सिख मिशन के मनोज सिंह दुहान का ट्विटर अकाउंट और गैंगस्टर से राजनेता बने लाखा सिंह सिधाना के लिए समर्थन व्यक्त करने वाले फेसबुक पेज शामिल हैं. 2021 के किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार ने इसी तरह प्रदर्शनकारियों और इस मुद्दे पर रिपोर्टिंग करने वाले कई पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था.