menu-icon
India Daily

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब मिशन 'Suryayaan' की बारी, इसरो ने तय की लॉन्चिंग की तारीख

ISRO Surya Mission: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो अब सूर्य यान को लॉन्च करने की तैयारी में है. सूर्ययान को इसरो की तरफ से 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन का नाम आदित्य-एल1 (Aditya-L1) दिया गया है. Aditya-L1 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब मिशन 'Suryayaan' की बारी, इसरो ने तय की लॉन्चिंग की तारीख

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो अब सूर्य यान को लॉन्च करने की तैयारी में है. सूर्ययान को इसरो की तरफ से 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन का नाम आदित्य-एल1 (Aditya-L1) दिया गया है. Aditya-L1 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. अहमदाबाद में इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक नीलेश एम. देसाई ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह स्पेसक्राफ्ट तैयार है और लॉन्चिंग के लिए रेडी है.

127 दिन में पूरा करेगा यात्रा
नीलेश एम. देसाई ने बताया कि आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट 127 दिन में 15 लाख किलोमीटर की यात्रा को पूरा करेगा. इस स्पेसक्राफ्ट को हैलो ऑर्बिट में तैनात किया जाएगा. इस मिशन को PSLV रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. आदित्य-एल1 मिशन को सतीश धवन स्पेस सेंटर में रखा गया है. आपको बता दें, आदित्य-एल1 भारत का पहला सोलर मिशन है जिसमें सात पेलोड्स हैं. जिनमें से छह पेलोड्स को इसरो और अन्य संस्थानों ने बनाया है. इस स्पेसक्राफ्ट के पेलोड में लगा वैज्ञानिक कैमरा सूरज का हाई रेजोल्यूशन तस्वीरे लेगा.

ये भी पढ़ें: 'जब तक रोवर बाहर नहीं निकला तब तक मैं...', चंद्रयान-3 की सफलता पर जानें बोले ISRO के पूर्व चीफ के सिवान?

22 सूर्य मिशन भेजे गए हैं
गौरतलब है कि सूरज पर अब तक अमेरिका, जर्मनी, यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने कुल 22 मिशन भेजे हैं. नासा की ओर से पहले सूर्य मिशन के रूप में पायनियर-5 को 1960 में भेजा गया था. बात अगर जर्मनी की करें तो जर्मनी ने नासा के साथ मिलकर 1974 में पहला सूर्य मिशन भेजा था.