menu-icon
India Daily

‘भारत की बेटी’ का ISRO ने किया स्वागत, जताई साथ काम करने की इच्छा

ISRO welcomes Sunita Williams: इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) ने नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स हार्दिक स्वागत किया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
ISRO welcomes Sunita Williams

ISRO welcomes Sunita Williams: इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) ने नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स हार्दिक स्वागत किया. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर एक एक्सटेंडेड मिशन के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ वापस लौट आई हैं. इसरो ने पोस्ट करते हुए उनकी वापसी को एक अद्भूत उपलब्धि बताया है और अंतरिक्ष की लिमिटेशन्स को आगे बढ़ाने में नासा, स्पेसएक्स और अमेरिका की कोशिशों की सराहना भी की है. 

इसरो ने कहा कि वो उनके समर्पण से दुनिया के सभी एस्ट्रॉनॉट्स को प्रेरित करता रहेगा. साथ ही विलियम्स का सफल मिशन सभी के लिए एक शानदार उदाहरण है. 

इसरो के दी विलियम्स को बधाई:

स्पेस डिपार्टमेंट के सचिव और इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने अपने नोट में आगे लिखा कि इसरो में अपने सहयोगियों की तरफ से वो सभी को बधाई दे रहे हैं और आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. यहां देखें पोस्ट- 

बता दें कि इसरो ने भविष्य में विलियम्स के साथ सहयोग करने में भी गहरी रुचि दिखाई है. इसरो ने यह भी कहा है कि जब भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में एक विकसित देश बनाने की दिशा में काम कर रहा है, तो इसरो भी उनकी स्पेस इन्वेस्टिशन का इस्तेमाल करना चाहता है.