ईरान-इजरायल के बीच हुआ युद्ध तो इन भारतीय कंपनियों को होगा बड़ा नुकसान, देखें लिस्ट
Israel-Iran War Impact: ईरान ने मंगलवार को इजराइल पर हमला कर दिया, जिसके बाद से मध्य पूर्व में लगातार खतरा मंडरा रहा है. इजराइल और हमास से शुरू हुआ यह युद्ध अब ईरान और इजराइल के बीच फंस गया है. इन युद्धों की वजह से दुनियाभर के देशों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण भारतीय शेयर बाजार है .
Israel-Iran War Impact: आज दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि से बड़ी-बड़ी कंपनियां परेशान हैं. वैसे तो भारतीयों का कारोबार दोनों देशों में है, लेकिन सबसे ज्यादा कारोबार इजरायल में है. दोनों देशों के बीच छिड़े युद्ध के बीच गुरुवार को Sensex में 1769 और Nifty में 546 अंकों की गिरावट आई, जबकि अगले दिन शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से ढह गया .
जानकारी के मुताबिक, इस जंग में सबसे ज्यादा असर 14 भारतीय कंपनियों पर पड़ रहा है. इसमें Gautam Adani से TATA Group तक की कंपनियां शामिल हैं.इस जंग का असर शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है. इन कंपनियों की सूची में फार्मा सेक्टर की कंपनी सन फार्मा (SunPharma), ज्वेलरी सेक्टर की कंपनी कल्याण ज्वैलर्स, अडानी पोर्ट (Adani Port), Wipro, Tech Mahindra, TCS और टाटा ग्रुप की Titan शामिल हैं .
NMDC का नाम भी शामिल
अगर इजराइल की बात करें तो सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाली भारतीय कंपनियों में से एक अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) है, जो इजराइल के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक हाइफ़ा पोर्ट (Haifa Port) में सबसे ज़्यादा काम कर रही है. इस जंग के बीच अडानी पोर्ट्स के शेयरों में करीब 3 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है. फार्मा सेक्टर में काम करने वाली डॉ. रेड्डीज़ और ल्यूपिन पर भी इसका असर पड़ा है .
अगर इजरायल में भारतीय कंपनियों की बात करें तो सबसे बड़ा नाम टाटा ग्रुप का है. इजरायल में टाटा ग्रुप आईटी सेक्टर से लेकर ज्वेलरी सेक्टर तक फैला हुआ है. Titan और TCS का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. आईटी सेवाओं में विप्रो और टेक महिंद्रा भी इजरायल में मौजूद हैं. इसके साथ ही NMDC का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
इजरायल में भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी मौजूद है. वहीं माइनिंग सेक्टर में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का भी बड़ा बिजनेस वहां फैला हुआ है. अगर भारतीय कंपनियों की बात करे तो एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स का बड़ा कारोबार इजरायल में है.
देखें लिस्ट
- Adani Port
- SunPharma
- कल्याण ज्वैलर्स
- Wipro
- Tech Mahindra
- TCS
- Titan
- SBI
- L&T
- एशियन पेंट्स
- बर्जर पेंट्स
- NMDC
- डॉ. रेड्डीज़
- ल्यूपिन आदि