menu-icon
India Daily

जानें कौन है हमास का वो नेता, जिसने केरल में रैली को ऑनलाइन संबोधित कर हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए थे

Hamas Leader Khaled Mashal Kerala Rally: आरोप है रैली में हमास का एक नेता ऑनलाइन जुड़ा था. सिर्फ जुड़ा ही नहीं बल्की संबोधित करते हुए उसने हिंदुत्व विरोधी नारे भी लगाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
जानें कौन है हमास का वो नेता, जिसने केरल में रैली को ऑनलाइन संबोधित कर हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए थे

Hamas Leader Khaled Mashal Kerala Rally: इजरायल और हमास के बीच जंग चल रही है. आज युद्ध का 23वां दिन है. इस युद्ध में कोई इजराइल को समर्थन दे रहा है तो कोई फिलिस्तीन को. भारत में कई इजरायल तो कई फिलिस्तीन का समर्थन करते दिख रहा है. इसी कड़ी में केरल के मलप्पुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में बीते 27 अक्टूबर को एक रैली निकाली गई थी.  
 

हमास नेता ने रैली में लिया हिस्सा
 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस रैली का आयोजन युवा आंदोलन जमात-ए-इस्लामी ने किया था. यहां आरोप ये है कि इस रैली में  हमास का एक नेता ऑनलाइन जुड़ा था. सिर्फ जुड़ा ही नहीं बल्की संबोधित करते हुए उसने हिंदुत्व विरोधी नारे भी लगाए. हमास के इस नेता का नाम खालिद मशाल है.

इस रैली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही अनेकों भारतीयों के रिएक्शन आए. राजनीतिक पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. कहा जा रहा है खालिद मशान ने 7 मिनट की स्पीच दी थी. आइए जानते हैं कि खालिद मशाल कौन है. 


कौन है खालिद मशाल


खालिद मशाल फिलिस्तीन का चरमपंथी संगठन हमास का नेता है. उसे हमास पोलित ब्यूरो का संस्थापक सदस्य माना जाता है. हमास के राजनीतिक विंग में इसकी मजबूत पकड़ है. कहा जाता है कि इसके एक इशारे पर हमास के मिलिट्री विंग किसी भी देश पर हमला कर सकता है. 

खालिद मशाल का जन्म वेस्ट बैंक वाले इलाके में हुआ था. जन्म भले ही वेस्ट बैंक में हुआ लेकिन इसका पालन पोषण कुवैत और जॉर्डन में हुआ. खालिद ने कभी भी गाजा पट्टी को अपना ठिकाना नहीं बनाया. हमेशा जॉर्डन, सीरिया, कतर और मित्र में घूम घूमकर रहा करता है. इन्हीं देशों से ये हमास के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता है.

2004 में खालिद मशाल हमास का राजनीतिक नेता बना था. और 2017 में तक हमास पोलित ब्यूरो का वह अध्यक्ष रह चुका है.

इजरायल के विदेश मंत्रालय के अनुसार खालिद मशाल की नेट वर्थ 4 बिलियन डॉलर है. 

यह भी पढ़ें- केरल में हमास नेता खालिद मशाल की वर्चुअल रैली, 'बुलडोजर हिन्दुत्व को उखाड़ फेंको' के लगे नारे...भड़की BJP