महाराष्ट्र के पालघर में इस्कॉन मंदिर के पुजारी को बुरी तरह पीटा, वायरल हुआ वीडियो, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में स्थित इस्कॉन मंदिर के एक पुजारी को बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पुजारी को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

Imran Khan claims

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में स्थित इस्कॉन मंदिर के एक पुजारी को बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पुजारी को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 13 दिसंबर का बताया जा रहा है. 

पुजारी पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप
इस्कॉन के पीड़ित पुजारी शुद्धदास सेवा पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर में काम करने वाली एक महिला को अश्लील मैसेज भेजा था. इस बात से नाराज होकर महिला के परिजनों ने पुजारी शुद्धदास की जमकर पिटाई की. वायरल वीडियो में कुछ लोग पुजारी को बुरी तरह पीटते, उन्हें थप्पड़ और चप्पल से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला के परिजनों ने हॉल में तोड़फोड़ भी की. महिला के परिजन यहीं नहीं रुके उन्होंने पुजारी के एक साथी पर भी हमला किया.

हाथ जोड़ती रही महिला
पुजारी पर हमले के दौरान एक महिला रोते हुए हमलावरों के हाथ जोड़ती रही तब कहीं जाकर वे लोग माने. हंगामें के बीच पुजारी और उसके साथियों ने माफी मांगी. इस घटना के बाद महिला के परिवारजनों ने पुजारी को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पुजारी ने महिला को अश्लील मैसेज भेजा था या नहीं अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. स्थानीय पुलिस ने भी अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

India Daily