ISI Threat To Kashmiris: पीएम मोदी जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद गुरुवार को पहली बार कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले कश्मीर के लोगों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले वहां से लोगों को फोन कर धमकी दी जा रही है कि वह पीएम मोदी के जनसभा में शामिल न हों. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से ये फोन कॉल्स की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ISI की ओर से स्थानीय लोगों को फोन कर पीएम की जनसभा में शामिल नहीं होने के लिए कहा जा रहा है.
सूत्रों की मानें को कश्मीर के लोगों को इंटरनेशनल नंबरों से फोन कर धमकी दी जा रही है. स्थानीय लोग की ओर से फोन का जवाब देने पर उन्हें पीएम मोदी की रैली से दूरी बनाने के लिए कहा जाता है. लोगों को मिल रहे धमकी भरे कॉल्स की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी करीब 5 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में करीब एक हजार नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पीएम मोदी नियुक्ति पत्र देंगे और महिलाओं, किसानों, उद्यमियों समेत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले 20 फरवरी को पीएम मोदी ने जम्मू का दौरा किया था. अपने इस दौरे के दौरान पीएम ने 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. बता दें कि प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने घाटी का दौरा नहीं किया है.