दिल्ली के मुख्यमंत्री इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. डायबिटीज के मरीज अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दिए जाने का मुद्दा लगातार गर्म है. अब आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जेल में स्लो पॉइजन दिया जा रहा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने जेल से चिट्ठी लिखकर कहा था कि बार-बार मांगने के बावजूद उन्हें जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है.
हाल ही में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद से पहली बार इंसुलिन दिया गया था. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. तमाम कोशिशों के बावजूद अरविंद केजरीवाल को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है.
इसी केस में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और बीआरएस की नेता के कविता भी जेल में हैं. अब इन सभी नेताओं की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है और इन्हें राहत नहीं मिल पाई है.