IRCTC Down: IRCTC की वेबसाइट एक महीने में ये तीसरी बार फिर से ठप हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. लोगों को ये मैसेज आ रहा है कि फिलहाल वेबसाइट पर मेंटेनेंस चल रही है जिसके चलते साइट बंद है. इसके चलते अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं की जाएगी. लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शिकायतें 10:12 बजे के आसपास सबसे अधिक दर्ज की गईं, लेकिन दिन भर में इनकी संख्या घटती चली गई. प्लेटफॉर्म के आउटेज मैप में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में परेशानी के संकेत मिले. इस वजह से कई यूजर्स नए साल की यात्रा के लिए टिकट नहीं बुक कर पाए, जिससे उनमें गुस्सा और निराशा का माहौल था.
IRCTC ने बार-बार डाउन होने की समस्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. हालांकि, जो लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं, उनके लिए IRCTC ने कस्टमर केयर से कॉन्टैक्ट करने की सलाह दी है. यूजर्स 14646, 08044647999 या 08035734999 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, वे अपनी शिकायतें [email protected] पर भी भेज सकते हैं.
यूजर्स इसे लेकर काफी आक्रोश में है जिससे उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट किए हैं, आइए देखते हैं लोगों के रिएक्शन.
It's been a decade and more. Our IRCTC website still chokes during Tatkal time. pic.twitter.com/NrA0yZWMZ4
— Kannan Gopinathan (@naukarshah) December 31, 2024
@IRCTCofficial @AshwiniVaishnaw #notatkal #tatkal fooling people with Irctc portal, no Tatkal twice for me in 7 days. @INCIndia pic.twitter.com/RDQ7VzDVDG
— 🇮🇳Vipin Joseph Nadar🏹 (@vipinvin) December 31, 2024
Most difficult task to complete is booking tatkal at IRCTC. Exactly at 10 and 11 (tatkal time)page is showing downtime message@IRCTCofficial pic.twitter.com/0fZC3eNsWr
— Karthik (@Karthik05961877) December 31, 2024