menu-icon
India Daily

सट्टेबाजी पोर्टल के खिलाफ धनशोधन के मामले में ईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय देश में अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. एजेंसी का कहना है कि ऐसे पोर्टल न केवल आर्थिक अपराध को बढ़ावा देते हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध गतिविधियों को भी संचालित करते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
ED arrests two people in money laundering case against betting portal
Courtesy: Pinterest

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धनशोधन के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह वेबसाइट न केवल 2023 के लोकसभा चुनाव परिणामों पर सट्टेबाजी में लिप्त थी, बल्कि आईपीएल क्रिकेट मैचों के अवैध प्रसारण में भी शामिल थी.

एजेंसी के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी.

गिरफ्तार हुए चिराग शाह और चिंतन शाह

सूत्रों के अनुसार, मुंबई में फेयरप्ले सट्टेबाजी पोर्टल के तकनीकी और सॉफ्टवेयर विकास की देखरेख करने वाले चिराग शाह और चिंतन शाह को हिरासत में लिया गया है. दोनों को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध प्रसारण में संलिप्तता  

ईडी की जांच में सामने आया है कि यह पोर्टल अवैध रूप से सट्टेबाजी का संचालन कर रहा था और चुनावी नतीजों के साथ-साथ आईपीएल क्रिकेट मैचों का गैरकानूनी प्रसारण भी कर रहा था. अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है.

ईडी की सख्ती जारी

प्रवर्तन निदेशालय देश में अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. एजेंसी का कहना है कि ऐसे पोर्टल न केवल आर्थिक अपराध को बढ़ावा देते हैं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अवैध गतिविधियों को भी संचालित करते हैं.