IPL Points Table: घर में घुसकर गुजराती शेरों ने बेंगलुरु का काम किया तमाम, प्वाइंट्स टेबल में मचा घमासान, चली गई RCB की बादशाहत

IPL Points Table: बुधवार को हुए आईपीएल के 14वें मुकाबले में गुजरात ने आरीसीब को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में उथल-पुथल मचा दी है.

Social Media

IPL Points Table: बुधवार को बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में आईपीएल का 14वां मैच खेला गया. रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के सामने गुजरात की चुनौती थी. इस चुनौती में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के शेरों ने उनके किले को ढहा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने बड़े ही आसानी से 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात की इस जीत के बाद प्वाइंट टेबल में उथल-पुथल देखने को मिली. आइए जनते हैं कि इस मैच के बाद कौन सी टीम किस नंबर पर है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक नंबर वन पर कायम थी. लेकिन गुजरात से मिली हार के बाद आरसीबी नंबर तीन पर आ गई है. नंबर वन पर पंजाब के शेरों का जलवा है. यानी श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स का. पंजाब ने दोनों मैचों में विजय हासिल की है. उसके 2 मैचों में 4 अंक है. और उसका रन रेट 1.485 का है. 

IPL 2025 Updated Points Table । आईपीएल का अपडेटेड प्वाइंट टेबल 

14वें मैच के बाद अपडेटेड प्वाइंट टेबल की बात करें तो नंबर वन पर पंजाब, दो पर दिल्ली कैपिटल्स तो तीन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. वहीं, आरसीबी को हराने के बाद नंबर गुजरात 3 मैचों में 2 जीत के साथ इस समय प्वाइंट टेबल पर नंबर चार पर है. गुजरात का नेट रन रेट 0.807 का है. 5 पर मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस का रन रेट 0.309 है. 

6 से 10 के बीच कौन सी टीम

बात अगर नंबर 6 की करें तो इस समय नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. LSG 3 में से 2 मैच जीती है और एक में उसे मात मिली है. नंबर सात पर चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा है. CSK को 3 में से 2 मैचों में हार तो एक में जीत मिली है. नंबर 8 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद को भी 3 में से 2 में हार और एक में जीत मिली है.  नंबर 9 पर राजस्थान रॉयलस है. आरआर के 3 मैचों में 2 प्वाइंट है. वहीं, नंबर दस पर केकेआर है. केकेआर को भी 3 में एक मैच में ही जीत मिली है.