IPL 2025: कल से IPL शुरू होने वाले है, ऐसे में हर क्रिकेट लवर के मन में स्टेडियम में मैच देखने की इच्छा होती है. ऐसे में कोलकाता मेट्रो रेलवे ने ईडन गार्डन्स में होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरुआती T-20 मैच के बाद स्पेशल मेट्रो सेवाओं की घोषणा की है. यह घोषणा केकेआर की ओर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अनुरोध के जवाब में की गई है.
ये सेवाएं ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन-2 पर शुरु की जाएगी. ये कदम कोलकाता और आस पास के शहरों से यात्रा करने वाले क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए उठाया गया है.
स्पेशल सेवा अवधि के दौरान स्मार्ट कार्ड, टोकन और पेपर-वाले क्यूआर टिकटों की बिक्री के लिए ओल्ड एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन और न्यू एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर बुकिंग काउंटर खुले रहेंगे. इसके साथ ही बता दें की रोज के किराए के अलावा हर टिकट पर यात्री को 10रुपये का एक्स्ट्रा भुगतान करना पड़ेगा.
दक्षिणेश्वर की ओर (अप दिशा):
स्पेशल.1 एस्प्लेनेड से 00:15 बजे प्रस्थान करती है और 00:48 बजे दक्षिणेश्वर पहुंचती है.
कवि सुभाष की ओर (डाउन दिशा)
स्पेशल.2 एस्प्लेनेड से 00:15 बजे प्रस्थान करती है और 00:48 बजे कवि सुभाष पहुँचती है. दोनों ट्रेनें अपने-अपने रूट पर सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.
हावड़ा मैदान की ओर:
स्पेशल.1 एस्प्लेनेड से 00:15 बजे प्रस्थान करती है और 00:23 बजे हावड़ा मैदान पहुंचती है.
इस बीच, मौसम की स्थिति सीजन के पहले मैच में खेल बिगाड़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 मार्च से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
दिलचस्प बात यह है कि केकेआर और आरसीबी दोनों की कमान नए कप्तानों के हाथों में होगी. केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उप कप्तान नियुक्त किया है, जबकि रजत पाटीदार फाफ डु प्लेसिस की जगह आरसीबी की कमान संभालेंगे.