International Yoga Day: हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 का मनाया जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम जारी कर दिया है. इस साल का थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' (Yoga for One Earth, One Health) है और कहा कि यह दिन भव्य उत्सव का रूप ले चुका है.
UN ने योग के अभ्यास के अनेक लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया. इसे पहली बार 2015 में मनाया गया था. पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' रेडियो ब्रॉडकास्ट स्वस्थ विश्व जनसंख्या के लिए भारत के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, 'योग दिवस, 2025 की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' रखी गई है. हम योग की मदद से पूरी दुनिया को हेल्दी बनाना चाहते हैं.'
उन्होंने कहा, 'अब एक और उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की उल्टी गिनती. अब योग दिवस के लिए 100 दिन से भी कम समय बचा है. अगर आपने अभी तक अपने डेली रूटीन में योग नहीं शामिल किया है, तो अभी करें. अभी भी देर नहीं हुई है.'
10 साल पहले मनाए गए पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अब यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है. यह भारत की ओर से मानवता को दिया गया एक ऐसा अनमोल तोहफा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि आज हमारे योग और पारंपरिक चिकित्सा के बारे में पूरी दुनिया में जिज्ञासा बढ़ रही है. बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन माध्यम के रूप में अपना रहे हैं.'
चिली देशा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण अमेरिकी देश में आयुर्वेद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आगे कहते हैं, 'पिछले साल ब्राजील की अपनी यात्रा के दौरान मैंने चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी. आयुर्वेद की लोकप्रियता के बारे में हमारी काफी चर्चा हुई थी.'