अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइज के लिए तय हो गया किताबों का नाम, जानें किन्हें मिल सकता है इनाम
International Booker Prize 2024: अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइज 2024 के लिए 6 किताबों के नाम पर मुहर लगाई गई है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन किताबों को जगह दी गई है.
International Booker Prize: अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2024 के लिए 6 किताबों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में छह किताबों को जगह दी गई है. द बुकर प्राइज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी साझा की है. पोस्ट में लिखा गया है कि हमें इंटरनेशनल बुकर 2024 शॉर्टलिस्ट को प्रकट करते हुए खुशी हो रही है. इसमें छह पुस्तकें शामिल हैं, जो 'अंतरंग और राजनीतिक को मौलिक रूप से मौलिक तरीके से जोड़ती हैं'.
इंटरनेशनल बुकर 2024 शॉर्टलिस्ट में शामिल छह किताबों में सेल्वा अल्माडा की किताब नॉट ए रिवर जिसे एनी मैकडरमोट ने स्पेनिश से ट्रांसलेट किया है. जेनी एर्पेनबेक की किताब कैरोस जिसे माइकल हॉफमैन ने जर्मन से ट्रांसलेट किया है. इया जेनबर्ग की किताब द डिटेल्स जिसे किरा जोसेफसन ने स्वीडिश से ट्रांसलेट किया है. ह्वांग सोक-योंग की कितान मेटर 2-10 जिसे सोरा किम-रसेल और यंगजे जोसेफिन बे ने कोरियाई से ट्रांसलेट किया है. जेंटे पोस्टहुमा की किताब व्हाट आई विल रदर नॉट थिंक अबाउट जिसे सारा टिमर हार्वे ने डच से ट्रांसलेट किया है.
'उपन्यास हमें संवेदनाओं और यादों से जोड़ते हैं'
अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2024 के जजों के अध्यक्ष एलेनोर वाचटेल ने कहा कि उपन्यास हमें उन जगहों पर ले जाते हैं जहां हम कभी कदम नहीं रख सकते हैं और हमें नई संवेदनाओं और यादों से जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी संक्षिप्त सूची मन के विशाल भूगोल पर खुलती है, जो अक्सर इतिहास की पृष्ठभूमि में जीये गए जीवन को दिखाती है.
149 में से 6 किताबों को मिली जगह
शॉर्टलिस्ट की गई पुस्तकों को इस वर्ष के निर्णायक पैनलों ने चुना है जिसकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित लेखक और प्रसारक एलेनोर वाचटेल ने की है. उनके साथ पुरस्कार विजेता कवयित्री नताली डियाज भी शामिल हैं. इन छह पुस्तकों का चयन उन 149 पुस्तकों में से किया गया है जो 1 मई, 2023 और 30 अप्रैल, 2024 के बीच यूनाइटेड किंगडम और/या आयरलैंड में प्रकाशित हुई हैं.
Also Read
- क्यों बार-बार अपनी कुर्सी छोड़ स्टूल पर बैठ रहे थे चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, वजह जान रह जाएंगे हैरान
- Nitish Kumar Reddy: कभी बाउंसर्स के चलते रह गया था कोहली से मिलने का सपना अधूरा, अब IPL में छुड़ा रहे गेंदबाजों के छक्के
- ठेकेदार नहीं बताएंगे कौन अधर्मी, महंगाई बनी नई महबूबा और भौजाई, तेजस्वी के तीखे बोल से बिहार की राजनीति गरमाई